मैगी नूडल्स की बिक्री बहाल

भारत में बने मैगी नूडल्स की सिंगापुर में बिक्री बहाल

भारत में निर्मित मैगी नूडल्स की जांच में इसमें स्वास्थ्य के लिए कोई खतरा न पाए जाने के बाद सिंगापुर में इसकी बिक्री बहाल कर दी गई है. ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के अनुसार, सिंगापुर के ‘एग्री-फूड एंड वेटरनरी अथॉरिटी’ (एवीए) ने स्थानीय आयातकों को बताया कि भारत से मैगी ब्रांड के नूडल्स की बिक्री फिर से शुरू की जा सकती है. पिछले सप्ताह एवीए ने निर्यातकों को भारत में निर्मित मैगी नूडल्स की बिक्री रोकने के आदेश दिए थे. यह आदेश उत्पाद में सीसे की निर्धारित से कहीं ज्यादा मात्रा पाए जाने को लेकर जताई जा रही चिंता के मद्देनजर दिए गए थे. इसके बाद प्रयोगशाला में उत्पाद की जांच की गई. खबर के अनुसार, एवीए की प्रयोगशाला जांच में बताया गया है कि भारत में निर्मित मैगी नूडल्स स्थानीय खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप है. सोमवार रात एवीए ने भारत में निर्मित मैगी नूडल्स को मंजूरी दी. खबर में बताया गया है कि प्राधिकारियों ने दूसरे देशों में तैयार मैगी नूडल्स की भी जांच की और परिणाम में पाया गया कि ये उत्पाद खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप हैं. पूर्व में एवीए ने कहा था कि जांच में असफल खाद्य उत्पादों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.

 
 
Don't Miss