PICS : सूर्य पर उभरे चार बड़े स्पॉट

PICS : चेतावनी, सूर्य पर एक-दो दिन में ‘महाविस्फोट’

दक्षिणायन से उत्तरायण में आये सूर्य पर एक साथ चार बड़े सौर कलंक (सन स्पॉट) उभर आए हैं. इनमें लगातार ‘एम-श्रेणी’ की सौर भभूकाएं (ज्वालाएं) निकल रही हैं और वैज्ञानिक अगले एक-दो दिनों में ‘एक्स-श्रेणी’ की सौर भभूकाओं के साथ सूर्य पर ‘महाविस्फोट’ होने जैसा अंदेशा जता रहे हैं. परेशानी की बात यह भी है कि सूर्य के दक्षिण पश्चिमी गोलार्ध में करीब आठ से 10 लाख किमी यानी पृथ्वी से चंद्रमा के बीच की दूरी के मुकाबले दो से ढाई गुना और पृथ्वी के व्यास के मुकाबले 62 से 78 गुना बड़ा सौर कलंक बन गया है, जो यदि असंतुलित हुआ तो इससे पृथ्वी तक भी प्रभाव पड़ सकता है. खासकर धरती से भेजे गए कृत्रिम उपग्रहों एवं धरती पर मौजूद संचार प्रणाली को बड़ा नुकसान हो सकता है.

 
 
Don't Miss