सऊदी में पहली बार हुआ ऐसा

PICS: सऊदी मतदाताओं ने पहली बार 20 महिला उम्मीदवारों को चुना

सऊदी अरब के इतिहास में सरकारी स्थानीय निकाय चुनावों में पहली बार महिलाओं के मतदान देने और चुनाव में खड़े होने के एक दिन बाद मतदाताओं ने 20 महिला उम्मीदवारों को इन चुनावों में चुना है. चुनाव में विजयी रहने वाली महिलाएं सऊदी अरब के सबसे बड़े शहर से लेकर इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल के निकट स्थित एक छोटे से गांव तक, देश के विभिन्न हिस्सों की निवासी हैं. हालांकि नगर परिषद के इन चुनावों में करीब 2100 सीटों के लिए मतदान हुआ था और महिला उम्मीदवारों द्वारा लड़ी गईं ये 20 सीटें कुल सीटों का मात्र एक प्रतिशत हिस्सा हैं लेकिन इसे उस देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है जहां इससे पूर्व चुनाव और मतदान के दरवाजे महिलाओं के लिए बंद थे.

 
 
Don't Miss