धूमकेतु पर पहुंचा अंतरिक्ष यान

धूमकेतु पर पहली बार पहुंचा अंतरिक्ष यान

अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में मानवजाति को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यूरोपीय स्पेस सेंटर के वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि रोसेटा नामक अंतरिक्ष यान से ले जाए गए फिला नामक प्रोब उपग्रह की धूमकेतु 67पी/चुयरूमोव-गेरासिमेंको पर ऐतिहासिक लैंडिंग सफल रही है. पहली बार किसी धूमकेतु या पुच्छले तारे पर अंतरिक्ष यान को उतारने में कामयाबी मिली है. पृथ्वी से लगभग 50 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुच्छलतारे पर यान उतरा है. इस धूमकेतु की परिधि दो किलोमीटर की है.

 
 
Don't Miss