म्यामां को मोदी का प्रस्ताव

Photos: मोदी ने रखा पोलियो उन्मूलन, उपग्रह का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलियो उन्मूलन और म्यामां के लिए समर्पित क्षेत्रीय उपग्रह समेत सार्क केंद्रित लाभों का प्रस्ताव दिया. म्यामांर आठ सदस्यीय सार्क में पर्यवेक्षक देश है. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर भारतवंशियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीने में भारत का कद वैश्विक स्तर पर काफी बढ़ गया है और पूरी दुनिया अब इसे बदली हुई नजर से देख रही है. मोदी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा कि वे हमतक पहुंचने के तरीकों को देख रहे हैं. अपने पारंपरिक कुर्ता पायजामा और स्थानीय भारतीय समुदाय की ओर से दी गई पगड़ी को पहने प्रधानमंत्री ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ पहल का उल्लेख किया और कहा कि हम चाहते हैं कि सभी लोग आएं और भारत जिन अवसरों की पेशकश कर रहा है उसे देखें.

 
 
Don't Miss