सरकार देश नहीं बनाती, लोग बनाते हैं

 सिडनी के ऑलफोंस एरीना में बोले मोदी, सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता और न चलना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता और चलना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि देश चलाने के लिए लोगों को पहल करने देना चाहिए और शासन को उसमें रूकावट नहीं बनना चाहिए. प्रधानमंत्री ने सिडनी में ऑलफोंस एरीना में बड़ी संख्या में एकत्र हुए भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि सरकारें देश बनाती हैं. पहले लगता था कि सरकार देश बनाती है लेकिन मैं मानता हूं कि सरकार देश नहीं बनाती और उसे बनाना भी नहीं चाहिए क्योंकि देश लोग बनाते हैं’’. उन्होंने कहा, ‘‘हमें देश बनाने के लिए लोगों को मौका देना चाहिए, सरकार उसमें बाधा नहीं बने और रास्ते से हट जाए’’.

 
 
Don't Miss