मोदी-शी चिनफिंग मुलाकात

ब्रिक्स सम्मेलन से पहले सीमा विवाद पर मोदी ने की चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात

ब्रिक्स सम्मेलन से पहले फोर्टलेजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की. प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति के मुलाकात के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में चीन ने भारत को एशिया एवं प्रशांत (एपेक) नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया. ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने दोनों नेता लगभग एक ही समय पहुंचे. इसके तुरंत बाद दोनों ने मुलाकात की जिसे ‘अच्छी चर्चा और अच्छी मुलाकात’ करार दिया गया है. सीमा संबंधी सवाल पर मोदी ने कहा कि इसका समाधान निकालने की जरूरत है. इस मुद्दे का हल निकालने के लिए सीमा पर शांति और सौहार्द कायम रखना जरूरी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच ठोस, काफी सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी भरी मुलाकात रही. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक निजी तालमेल भी बनाया जो भविष्य के लिए अच्छा रहेगा.

 
 
Don't Miss