पाक जाकर दुनिया को चौंकाया

Photos: मोदी ने पाकिस्तान जाकर दुनिया को चौंकाया

कूटनीतिक संबंधों को सुधारने की बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाक पीएम नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अचानक लाहौर जाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. मोदी ने करीब ढाई घंटे के प्रवास के दौरान भारत पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने के लिये पारिवारिक एवं निजी संबंधों का कूटनीतिक संबंधों को सामान्य बनाने के लिये इस्तेमाल करने की पहल की. उन्होंने शरीफ को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी नातिन से भी मिले और उसे शादी की मुबारकबाद एवं आशीर्वाद दिया. मोदी देश के चौथे प्रधानमंत्री है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान की यात्रा पर गये. भारतीय प्रधानमंत्री की पाकिस्तान में 11 वर्ष बाद यात्रा हो रही है.इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और अटलबिहारी वाजपेयी दो-दो बार पाकिस्तान की यात्रा पर गये थे. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से मोदी के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के तुरंत बाद दोपहर अचानक बने इस कार्यक्रम का पता चलते ही भारत और पाकिस्तान के सरकारी हलकों में अफरा तफरी मच गयी और दुनिया हैरान रह गयी. अपनी नातिन के निकाह समारोह के कारण लाहौर में मौजूद शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिये मोदी ने ट्विटर पर लाहौर आने की घोषणा कर दी. मोदी ने काबुल से भारतीय वायुसेना के विमान से करीब साढ़े तीन बजे उड़ान भरी और करीब पौने पांच बजे उनका विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतरा.

 
 
Don't Miss