PICS:गाजा पट्टी में संघर्ष विराम

PICS:गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच प्रभावी हुआ संघर्ष विराम

काहिरा में वार्ता से पहले यह संघषर्विराम हुआ है . दोनों पक्षों में सहमति के बाद अस्थाई संघषर्विराम सुबह 8 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 5 बजे) से प्रभावी हुआ जो 72 घंटे चलेगा . इस बीच इजरायल और हमास मिस्र की राजधानी में अप्रत्यक्ष वार्ता आयोजित करेंगे. अब तक लड़ाई में करीब 1,900 फलस्तीनियों के मारे जाने का दावा किया गया है जिनमें ज्यादातर आम नागरिक बताए जाते हैं. युद्ध में 67 इसाइली भी मारे गए जिनमें तीन इसाइली सैनिक हैं . इससे पहले युद्ध को लेकर अस्थाई युद्धविराम का प्रयास असफल हो गया था. दोनों पक्षों के बीच अभी टकराव है और स्थिति अभी भी अस्थिर बनी हुई है. संघषर्विराम के शुरू होने के कुछ ही मिनटों पहले गाजा में बमबारी की आवाजें गूंज रही थीं.

 
 
Don't Miss