लड़कियों के खतने का फरमान

PICS:इराक में 40 लाख महिलाओं के खतने का फरमान

ISIS ने इराक में अपने कब्जे वाले इलाके में 11 से लेकर 46 साल तक की सभी महिलाओं को खतना करने का फरमान सुनाया है. आईएसआईएस का यह फतवा युद्ध से जूझ रहे देश की 40 लाख महिलाओं को प्रभावित कर सकता है. इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल और उत्तर-पश्चिम के बड़े इलाके पर आईएसआईएस ने पिछले महीने कब्जा कर लिया था. जिहादी संगठन ने इन इलाकों में अपना कट्टर अजेंडा लागू करना शुरू कर दिया है. इसी कोशिश में वह इस्लाम की अतिवादी व्याख्या कर उसे थोपने की कोशिश भी कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि आईएसआईएस का नया फतवा उत्तरी इराक के मोसुल शहर पर ही लागू होगा. गौरतलब है कि महिलाओं का खतना इराक में एक असामान्य सी बात है. हालांकि, देश के कुछ सुदूर हिस्सों में ऐसा होता है. हालांकि अफ्रीका, एशिया के कुछ देशों और मध्य पूर्व में महिलाओं का खतना किया जाना आम है. इराक में संयुक्त राष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी जैकलीन बैडकॉक ने विडियोलिंक के जरिए रिपोर्टरों को बताया कि आईएसआईएस के इस फतवे के बार में हमें शुक्रवार की सुबह ही पता चला है. उन्होंने कहा कि हमें एकदम सटीक तौर पर यह नहीं पता कि इससे कितनी महिलाएं प्रभावित होंगी, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या के आंकड़े के आधार पर अनुमान है कि 40 लाख महिलाओं और लड़कियों पर असर पड़ेगा.

 
 
Don't Miss