...एक झटके में तबाह हो गया हिरोशिमा

PICS: हिरोशिमा पर परमाणु बम हमले की 69वीं बरसी:

जापान के हिरोशिमा शहर में वर्ष 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम की 69वीं बरसी मनाई गई. इस अवसर पर शांति की अपील की गई और मानवीय संबंधों के सम्मान पर जोर दिया गया. साथ ही परमाणु हथिरयारों को बुरी शक्ति करार दिया गया. घटना की 69वीं बरसी पर बुधवार को हिरोशिमा के पीस मेमोरियल पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, जापान में अमेरिका के राजदूत कैरोलाइन केनेडी, हिरोशिमा के मेयर काजुमी मात्सुई सहित कई शांति कार्यकर्ता मौजूद थे. छह अगस्त 1945 में सुबह 8.15 बजे एक अमेरिकी बी-29 बमवर्षक ने शहर पर एक अणु बम गिराया था, जिससे पूरा का पूरा शहर तबाह हो गया था.

 
 
Don't Miss