'हम अब तक नहीं भूले 26/11 का दर्द'

PICS: सार्क समिट में मोदी ने ली आतंकवाद के खात्मे की शपथ, कहा- हम अब तक नहीं भूले 26/11 का दर्द

मुंबई हमलों की छठी बरसी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और अंतरदेशीय अपराधों से निपटने के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया. 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन (सार्क समिट) के दौरान उन्होंने आठ देशों के समूह से एक होकर आतंकवाद से मुकाबला करने का आग्रह किया. इस दौरान मुंबई आतंकी हमलों के 166 मृतकों और सैंकड़ों घायलों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हम गंवाई जा चुकी जिंदगियों की अपार पीड़ा महसूस करते हैं. आइए आतंकवाद और अंतरदेशीय अपराधों से निपटने के लिए हमने जो संकल्प किए उन्हें पूरा करने के लिए हम सब मिलकर काम करें.’’ शिखर सम्मेलन में अपने लगभग 30 मिनट के संबोधन में मोदी ने अफगानिस्तान और श्रीलंका के राष्ट्रपतियों के इन विचारों का समर्थन किया कि आतंकवाद का खतरा ‘‘क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मूलभूत चुनौती’’ है.

 
 
Don't Miss