MH-370 की खोज फिर होगी शुरू

लापता विमान एमएच 370 की खोज फिर होगी शुरू

इस सिलसिले में दो विशेष जहाज हिंद महासागर को खंगालेंगे. छह माह पहले लापता हुए इस विमान में 239 लोग सवार थे. मलेशिया के साथ अनुबंध के बाद जी ओ फीनिक्स जहाज बुधवार को पश्चिम आस्ट्रेलिया में तट से दूर समुद्र में उस स्थल पर पहुंचेगा जिसकी नये खोज क्षेत्र के रूप में पहचान की गयी है. यह जहाज वहां 20 दिन तक खोज कार्य करेगा और फिर आवश्यक आपूर्ति के लिए यह जहाज फ्रीमैंटल में लंगर डाल देगा. उसके बाद एक अन्य जहाज फ़गरे डिस्कवरी उसका साथ देगा. फ़गरे डिस्कवरी दक्षिण अफ्रीका में जरूरी मरम्मत कार्य कराने के बाद लौट रहा है और उसके बृहस्पतिवार को फ्रीमैंटल पहुंचने की संभावना है. सर्वेक्षण जहाज फ़गरे इक्वेटर भी अक्तूबर के अंत तक, लापता विमान के खोज कार्य में जुट जाएगा. उपग्रह से मिले विमान के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर संकेत मिला है कि शायद विमान हिंद महासागर के दक्षिणी भाग में पानी में गया हो और इसी भाग में खोज कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.

 
 
Don't Miss