देखें नेपाल Earthquake की तस्वीरें

PHOTOS: नेपाल भूकंप से भारी तबाही, भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके

सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गई है इसलिए यहीं पर भारी नुकसान की भी खबर है. नेपाल पुलिस ने बताया कि 108 लोगों की मौत हुई है. वहीं नेपाल के गृहमंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब तक 114 लोगों की मौत हुई है. पहला झटका 11 बजकर 41 मिनट पर महसूस किया गया, जबकि 12 बजकर 19 मिनट पर दूसरी बार झटके महसूस किए गए. नेपाल में पोखरा से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लामजुम में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. नेपाल की राजधानी काठमांडू की एक बिल्डिंग 'धराहरा' गिर गई है. इसके अलावा नेपाल के प्रसिद्ध जनकपुर मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है. नेपाल से करीब होने के कारण बिहार और यूपी में तेज झटके महसूस किए गए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में भूकंप का काफी असर है. राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 83 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. काठमांडू की घाटी में भूकंप के कारण भारी नुकसान की खबर है. यहां कई इमारतें गिरने के कारण आसमान में धूल का गुबार देखा गया है, कई सड़कें धंस गई हैं. भूकंप के कारण काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.

 
 
Don't Miss