China में मातमो तूफान का कहर

PICS:चीन में मातमो तूफान का कहर, 13 की मौत की खबर

चीन में मातमो तूफान से करीब 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इसी के साथ मातमो और रैमेसन तूफानों से मरने वालों की संख्या 75 पहुंच गई है. एक बयान के मुताबिक इस तूफान से चीन के 8 से ज्यादा राजय लिओनिंग, चिआंग्सु, झेचियांग, अन्हुई, फुचिआन, चियांग्शी, शानदांग और गुआंगदोंग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. करीब 2,89,000 लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है और 37,000 लोगों को बुनियादी वस्तुओं की तुरंत जरूरत है. बताया जा रहा है कि मातमो 10वां तूफान है, जिसने इस साल चीन को प्रभावित किया है. इस तूफान ने घरों और फसलों को तबाह कर दिया है, जिससे अर्थव्यस्था को 54.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. मातमो से बुधवार को दक्षिणपूर्व चीन के फुचिआन प्रांत में जमीन खिसक गई और प्रभावित इलाकों में तेज हवाएं चलने लगीं तथा तेज बारिश होने लगी..

 
 
Don't Miss