PICS:कई Airlines ने यूक्रेन को छोड़ा

PICS:कुछ एशियाई विमानन कंपनियों ने महीनों पहले ही यूक्रेन के हवाईमार्ग को छोड़ दिया था

गौरतलब है कि गुरुवार को एक मलेशियाई विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर विद्रोहियों द्वारा मार गिराया गया.. दक्षिण कोरिया की दो मुख्य एयरलाइन कोरियन एयर तथा एशियाना, ऑस्ट्रेलिया की क्वांतास और ताइवान की चीन एयरलाइन ने कहा है कि उन्होंने मार्च की शुरूआत में रूस की सेना के क्रीमिया में प्रवेश कर जाने के साथ ही अपने सभी विमानों के मार्ग को बदल दिया था. एशियाना के प्रवक्ता ली ह्यो-मिन ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से हमने यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भरना रोक दिया था.’’ कोरियन एयर ने उनके विमानों के मार्ग में 250 किलोमीटर का बदलाव लाकर 3 मार्च से दक्षिण यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भरना शुरू कर दिया था. क्वांतास के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी लंदन से दुबई की फ्लाइट यूक्रेन के ऊपर से जाया करती थी लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने इसके रूट में बदलाव कर दिया. ताइवान की चीन एयरलाइन ने भी 3 अप्रैल से उनकी फ्लाइटों के मार्ग में बदलाव लाया. मलेशियाई विमान के द्वारा इस तरह की सावधानी क्यों नहीं बरती गई इस प्रश्न के जबाव में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई प्राधिकरण ने यात्रा के मार्ग को सुरक्षित समझा था. उन्होंने कहा, ‘‘विमान के मार्ग को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा सुरक्षित घोषित किया गया था. वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ ने कहा था कि विमान द्वारा तय किया जा रहा मार्ग प्रतिबंध के दायरे में नही आता.’’

 
 
Don't Miss