मलाला को यूएस लिबर्टी मेडल

PICS: मलाला यूसुफजई को मिला अमेरिका का लिबर्टी मेडल

पाकिस्तानी किशोरी और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को अमेरिका के लिबर्टी मेडल से नवाजा गया है. इस अमेरिकी पुरस्कार को हासिल करने वाली सबसे युवा विजेता मलाला ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भारत समेत विभिन्न देशों में बाल अधिकारों के लिए उनका अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा. मलाला ने पुरस्कार में मिली एक लाख डॉलर की राशि को पाकिस्तान में शिक्षा के लिए देने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम एक बेपरवाह पीढ़ी नहीं बन सकते हैं. मैं दुनिया के सभी देशों से कहूंगी, आइए युद्धों को ‘ना’ कहें. विवादों को ‘ना’ कहें. इसके साथ ही मलाला ने कहा कि वह भारत, सीरिया, नाइजीरिया और गाजा जैसे स्थानों पर संकटों में फंसे बच्चों के लिए बात कर रही हैं.’’ इस पुरस्कार के पूर्व विजेताओं में हिलेरी क्लिंटन, टोनी ब्लेयर, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, कोफी अन्नान और हामिद करजई शामिल हैं.

 
 
Don't Miss