खत्म हो गया नेपाल का धरहरा टावर

PICS:भूकंप से नेस्तनाबूद हुआ नेपाल का कुतुबमीनार कहा जाने वाला धरहरा टावर

कभी नेपाल की सबसे ऊंची रही धराहरा टावर, जिसे आप नेपाल का कुतुब मीनार भी कह सकते हैं, इसको भूकंप ने जमींदोज़ कर दिया है. नेपाल के स्थानीय न्यूज़ चैनल के मुताबिक़, नौ मंज़िली इमारत पूरी तरह तबाह हो गई है. काठमांडू स्थित धराहरा टावर को तब के प्रधानमंत्री भीमसेन थापा ने बनवाया था. अपने निर्माण के साथ ही इन टावरों पर भूकंप की मार पड़नी शुरू हो गई थी. 1834 के एक बड़े भूकंप में पहले टावर को भारी नुकसान हुआ था.1993 के भी भूकंप में दूसरे टावर ने जो कि 11 मंज़िल का था अपनी सात मंज़िलों को खो दिया. ये महज़ 4 मंज़िल का बचा रह गया. तत्कालीन प्रधानमंत्री ने नौ मंज़िलों तक इसका पुनर्निर्माण कराया. तब इसकी ऊंचाई 61.88 मीटर तक पहुंची, मगर इस भूकंप ने इसे फिर ज़मीन पर ला दिया है.

 
 
Don't Miss