चीन में जानलेवा धुंध को लेकर फिर रेड अलर्ट!

PICS: चीन में जानलेवा धुंध को लेकर फिर रेड अलर्ट!

चीन ने अपने उत्तरी भाग के लोगों को शनिवार से भारी धुंध का सामना करने की चेतावनी जारी की है और इसे देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है. शनिवार की शाम से मंगलवार तक जानलेवा धुंध के कारण दृश्यता का स्तर एक किलोमीटर के भी कम रह सकता है और देश में दूसरी बार रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र ने बताया कि राजधानी बीजिंग और मध्य चीन का शियान इलाका और पूर्वोत्तर शेनयांग और हरबिन क्षेत्र घनी धुंध में ढंक जायेंगे. केन्द्र के अनुसार बीजिंग और हुबेई प्रांत के आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर 500 हो सकता है जो 300 सौ गुना अधिक है.

 
 
Don't Miss