बीजिंग में धुंध को लेकर चेतावनी

PICS: बीजिंग में धुंध को लेकर पीले स्तर की चेतावनी

चीन में मौसम विभाग ने धुंध को लेकर पीले स्तर की चेतावनी बरकरार रखी है. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के अनुसार, बीजिंग और पूर्वोत्तर हेबेई प्रांत में शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक मध्यम श्रेणी का धुंध छाया रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में भारी धुंध रह सकता है. एनएमसी ने लोगों को ऐहतियाती कदम उठाने और श्वसन संबंधी बीमारी से पीड़ित लोगों को बाहरी गतिविधियां कम करने की सलाह दी है. बीजिंग में वायु गुणवत्ता शनिवार को खराब दर्ज की गई. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूाआई) 213 दर्ज किया गया और प्रदूषकों में कणिका तत्व पीएम 2.5 की मात्रा खतरनाक स्तर तक दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार दोपहर खराब वायु गुणवत्ता के कारण मौसम विभाग ने पीले रंग की चेतावनी जारी की थी. तब एकक्यूआई 300 दर्ज किया गया था. बीजिंग पर्यावरण संरक्षण निगरानी केंद्र के अनुसार, मौसम में रविवार शाम से हल्की ठंड के आगमन के साथ सुधार की उम्मीद है.

 
 
Don't Miss