PICS: अमेरिका में बाढ़ का कहर

 अमेरिका में बाढ़ से 31 की मौत, हजारों भेजे गए सुरक्षित स्थानों पर

अमेरिका के मध्य पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश के बाद मिसीसिपी समेत कई नदियों में बाढ़ आने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है और अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा केन्द्र के अनुसार क्षेत्र की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है और बाढ़ के कारण कई राजमार्ग बंद हैं. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और लोगों को सुरक्षित तरीके से ऊंचे स्थानों पर भेजने का कार्य लगातार जारी है. मिसौरी प्रांत में बायरबेयस नदी का जलस्तर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. बाढ़ के कारण यहां के कई मकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बह गये हैं और शहर की सीवेज प्रणाली को भी नुकसान पहुंचा है.

 
 
Don't Miss