बाढ़ आने से सड़कों पर आ गए जानवर

PICS: जार्जिया में बाढ़ आने से सड़कों पर आ गए जानवर

जार्जिया की राजधानी तबिलीसी में शनिवार को बाढ़ आने के कारण शहर के चिड़ियाघर के जानवर पिंजरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. मजबूरन लोगों को अपने घरों में भी कैद रहना पड़ा. बाढ़ के कारण खूंखार जानवर पिंजरों की कैद से छूट गए और सड़कों पर घूमने लगे. इन खूंखार जानवरों में छह बाघ, छह शेर, एक दरियाई घोड़ा, आठ भालू और 20 भेड़िए हैं. बाढ़ के कारण 13 व्यक्तियों की मौत हो गई है. इनमें तीन चिड़ियाघर के कर्मचारी भी हैं. चिड़ियाघर के पिंजरों से भागे कई जानवरों को पकड़ लिया गया जबकि कई जानवर बाढ़ के कारण मारे गए. जानवरों को ढूंढने के लिए हेलीकाप्टर की भी मदद ली जा रही है. कई खूंखार जानवरों को मार दिया गया है.

 
 
Don't Miss