नोबेल पुरस्कार जीता है तो क्या हुआ, देना पड़ेगा सैट टेस्ट

मलाला ने नोबेल पुरस्कार जीता है तो क्या हुआ, देना पड़ेगा सैट टेस्ट

महिलाओं की शिक्षा के लिए पूरी शिद्दत से आवाज उठाने के लिए सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तान की नागरिक मलाला युसुफजई को अमेरिका के स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए सैट टेस्ट देना पड़ेगा. शांति का नोबेल पुरस्कार जीतने के बावजूद उन्हें इसमें कोई रियायत नहीं मिलने वाली. मलाला उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहती हैं. यह विश्वविद्यालय अमेरिका के चंद सबसे मशहूर विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसमें प्रवेश के लिए सैट परीक्षा में बैठना पड़ता है. इसे अमेरिका की शिक्षा व्यवस्था के कड़े मानक कह लीजिए या फिर वहां की हठधर्मिता. यूं तो ख्यातिप्राप्त लोगों को अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में मानद उपाधि से सम्मानित किया जाता है लेकिन बात जब दाखिला लेने की होती है तो फिर सारे कायदे कानून लागू हो जाते हैं.

 
 
Don't Miss