9/11: खौफ भरा था एक-एक पल

अमेरिका में 9/11 हमला: खौफ भरा था एक-एक पल, जान बचाने के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टावर से कूद रहे थे लोग

अमेरिका में 9/11 हमले के 13 बरस बीत चुके हैं लेकिन इस हमले ने लोगों के दिलों पर जो जख्म दिए वह अभी तक नहीं भरे हैं. 11 सितंबर 2001 की सुबह अमेरिका में वह हुआ जिसकी कभी किसी उसने कल्पना नहीं की थी. दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश सहमा हुआ था. आतंकवादी हमले का खौफ हर अमेरिकी के चेहरे पर देखा जा सकता था. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए हमले ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया. न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लोग आम दिनों की तरह काम कर रहे थे. किसी को यह अंदाजा नहीं था कि मौत उनके सिर पर मंडरा रही है. अलकायदा के 19 आतंकवादी चार विमानों का अपहरण कर अपने मिशन पर निकल चुके थे. इन चार विमानों मे से एक अमरीकी एयरलाइंस के विमान को आंतकवादियों ने ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर में घुसा दिया. लोग अभी समझ भी नहीं पाए थे कि क्या हुआ... सत्रह मिनट बाद ही दूसरा विमान दक्षिणी टावर से जा टकराया. एकाएक हुए इस हमले से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

 
 
Don't Miss