पेशावर हमले का शिकार स्कूल खुला

VIDEO: पेशावर में हुए आतंकी हमले का शिकार आर्मी स्कूल सोमवार को पहली बार खुला

पाकिस्तान के पेशावर में 16 दिसम्बर को सैनिक स्कूल पर हुए तालिबानी आतंकी हमले के बाद यह स्कूल सोमवार फिर से खुल गया. प्रांत की सरकार ने इस स्कूल को पुन खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र ‘एनओसी’ जारी किया. आठ जनवरी को प्रांत के सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने कहा था कि पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण स्कूल को दोबारा खोलने की इजाजत नही दी जा सकती. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मियां मोहम्मद सईद ने ‘डॉन’ को बताया कि पेशावर में विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों ने 1440 स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें से केवल 118 स्कूलों को ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया गया. उन्होंने कहा कि 1380 स्कूल सुरक्षा मानको के अनुरूप नहीं थे. सईद ने कहा कि प्रात स्कूल खुलने से पहले ही सभी स्कूलों के लिए हाईअलर्ट जारी कर दिया गया और इनकी सुरक्षा बढा दी गई है. इसके अलावा सेना प्रमुख रहील शरीफ ने स्कूल स्टाफ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उन मृत बच्चों और अध्यापको को याद किया जो 16 दिसंबर को तालिबानी आतंकी हमले में मारे गए थे.

 
 
Don't Miss