थैचर के निधन पर खुशियां!

Pics: मारग्रेट थैचर के निधन पर लंदन के कुछ इलाकों में मनायीं गईं खुशियां

लंदन में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मारग्रेट थैचर निधन पर खुशियां मना रहे हैं जी हां दक्षिणी लंदन के ब्रिक्स्टन इलाके में मुख्य चौक पर एकत्र होकर सैंकड़ों लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर के निधन का जश्न मनाया. इस इलाके में 1980 के दशक में भयंकर दंगे हुए थे . ‘‘जश्न मनाओ:थैचर नहीं रहीं ’’ के बैनर लिए करीब 200 लोग चौक पर एकत्र हुए और नाच गाकर थैचर के निधन की खुशी मनायी. थैचर के इस्तीफे संबंधी 1990 के एक समाचारपत्र की मूल प्रति लिए हुए एक व्यक्ति ने कहा,‘‘मैं बहुत बहुत खुश हूं . उन्होंने इस देश का बहुत नुकसान किया.’’एक अन्य ने कहा,‘‘अच्छा हुआ.’’ 50 वर्षीय एक महिला क्लेयर ट्रसकोट ने कहा, ‘‘ मैं उत्तरी क्षेत्र से ताल्लुक रखती हूं जहां कोई रोजगार नहीं है , उद्योग धंधे तेजी से खत्म हो रहे हैं और उनकी नीतियों ने इसे और तेजी से बर्बाद किया.’’ थैचर के प्रधानमंत्री बनने के दो साल बाद ब्रिक्स्टन में 1980 में भयानक दंगे हुए थे.

 
 
Don't Miss