गजब! लोगों से ज्यादा हो जाएंगे मोबाइल

 चौंका देगी ये खबर, जल्द ही दुनिया में लोगों से ज्यादा हो जाएंगे मोबाइल फोन

एक अध्ययन के अनुसार ये बात सामने आई है कि साल 2014 के अंत तक दुनिया में मोबाइल फोन की संख्या मानव संख्या से अधिक हो जाएगी. जी हां, साल 2014 के आखिर तक दुनिया भर में मोबाइल फोनों की संख्या बढकर 7.3 अरब होने का अनुमान है. सिलिकन इंडिया के अनुसार इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशंस यूनियन के अध्ययन में यह निष्कर्ष निकला है. इसके अनुसार मोबाइल फोन की संख्या मौजूदा छह अरब से बढ़कर 2014 में 7.3 अरब हो जाएगी जबकि वैश्विक जनसंख्या सात अरब होगी. गौरतलब है कि दुनिया के 100 देशों में उनकी जनसंख्या के मुकाबले दोगुने सेलफोन हैं. रूस, ब्राजील में उनकी जनसंख्या के मुकाबले अधिक सेलफोन हैं.

 
 
Don't Miss