वाह! 100 साल की उम्र में बनाया तैराकी में रिकॉर्ड

वाह! 100 साल की उम्र में भी ये अंदाज, बनाया तैराकी में शानदार रिकॉर्ड

सौ साल की उम्र में जहां लोग बिस्तर से नहीं उठ पाते, वहीं एक महिला ने अपने कारनामों से सभी को हैरान कर दिया है. जी हां, इस महिला ने अपने नाम तैराकी में रिकॉर्ड बना डाला है. जापान की रहने वाली मिएको नागाओका नाम की इस महिला ने 1,500 मीटर की एक तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया और उसे एक घंटा पंद्रह मिनट में पूरा कर दिखाया. इसी के साथ वो जापान की सबसे बुजुर्ग महिला तैराक भी बन गई हैं और उन्होंने फीना मास्टर्स विश्व चैपिंयनशिप में भाग लेने के लिए क्वालिफाई भी कर लिया. ये सुनकर तो आप दंग ही रह जाएंगे की 82 साल की उम्र में तैराकी शुरू करने वाली मिएको अब तक 24 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है.

 
 
Don't Miss