ईरान के साथ संघर्ष हित में नहीं

Photos: ईरान के साथ संघर्ष हमारे राष्ट्रीय हित में नहीं: ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान के साथ संघर्ष अमेरिका और खाड़ी देशों के राष्ट्रीय हित में नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एक ऐसे ईरान का स्वागत करते हैं, जो क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. ओबामा ने कहा कि उन्होंने और खाड़ी सहयोग परिषद के नेताओं ने ईरान पर चर्चा में पर्याप्त समय लगाया. इस दौरान ओबामा ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए एक समग्र संधि की दिशा में होने वाली बातचीत के बारे में उन्हें अवगत कराया. ओबामा ने कहा, ‘‘ईरान के साथ संघर्ष करने में हममें से किसी के भी देश का हित नहीं है. हम एक ऐसे ईरान का स्वागत करते हैं, जो क्षेत्र में एक जिम्मेदार भूमिका निभाए, पड़ोसियों के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने और विश्वास बनाने के लिए ठोस एवं व्यवहारिक कदम उठाए और अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं शर्तों के अनुरूप चले.’’

 
 
Don't Miss