गूगल डूडल ने मनाया 'La Tomatina'

PICS: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया टमाटरों का त्यौहार

लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने स्पेन के प्रसिद्ध टमाटरों के त्यौहार ‘ला टोमाटिना’ के शुरुआत की 70वीं वषर्गांठ के मौके पर डूडल बनाकर इसे मनाया. उसने एक एनिमेशन के माध्यम से इस त्यौहार का जश्न मनाया। इस एनिमेशन में कई लोगों को एक-दूसरे पर टमाटर फेंकते हुए दिखाया गया है. उल्लेखनीय है कि स्पेन के बुलोन शहर में 1945 में इस त्यौहार की शुरुआत हुई थी और तब से हर साल अगस्त महीने के आखिरी बुधवार को यह मनाया जाता रहा है. इसकी शुरुआत 29 अगस्त 1945 को दुर्घटनावश दो युवाओं की लड़ाई से हुई थी. दोनों लड़कों ने आपसी लड़ाई में एक-दूसरे पर टमाटर फेंकना शुरु कर दिया.

 
 
Don't Miss