नए कानों का उपहार

 नए कानों का उपहार

भारतीय मूल के एक अमेरिकी चिकित्सक ने ऑपरेशन के जरिए आठ साल के बच्चे को नए कानों का उपहार देकर चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया चमत्कार कर दिखाया है. अहायो के स्टार्क काउंटी में स्थित फ्रेजर एलीमेंट्री विद्यालय की दूसरी कक्षा का छात्र एलीजाह बेल के दोनों कान जन्म से ही अविकसित थे. यह एक दुर्लभ जन्मदोष है. इसे बाइलैटरल आर्टीसिया माइक्रोटिया कहते हैं. आठ साल के एलीजाह बेल के इस जन्मदोष को अमेरिका में बच्चों के अस्पताल एकरॉन में प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी के निदेशक अनंत मूर्ति ने सर्जरी के जरिए दूर कर दिया और एलिजाह को नए कान निर्मित कर दिए.

 
 
Don't Miss