नेपाल के फिर भूकंप

Photos: काठमांडो के आसपास फिर दो हल्के भूकंप आए

नेपाल में करीब 9000 लोगों की जिंदगी छीन लेने वाले 25 अप्रैल के भूकंप से प्रभावित काठमांडो और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार बुधवार दोपहर दो बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी और उसका केंद्र काठमांडो-ललितपुर-मकवानपुर इलाका था. इससे पहले 11 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया था. उसकी तीव्रता 4.2 थी और उसका केंद्र डोलखा था. वैसे इन भूकंपों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसी के साथ, 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद के चार तीव्रता से अधिक के 248 झटके आ चुके हैं. इसी बीच पर्यटन संवर्धन से संबद्ध सार्वजनिक निजी साझेदारी नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) ने विनाशकारी भूकंप से हुई तबाही के मद्देनजर पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए प्रधानमंत्री भूकंप राहत कोष में पांच करोड़ रूपया दिया है.

 
 
Don't Miss