तबाह हो गया नेपाल, झटके जारी

Pics : भारत-नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके, मरने वालों की तादाद 22, 50 पार, दहशत में लोग

नेपाल में भूकंप के कहर से मरने वालों की तादाद रविवार 22.50 पहुंच गई जबकि भारत समेत अंतरराष्ट्रीय दलों के साथ बचाव अभियान में तेजी आई है. नेपाल में 7.9 तीवता के भूकंप के मुख्य झटके के बाद भी एक दर्जन से ज्यादा झटके महसूस किए गए. भूकंप की तबाही के मद्देनजर नेपाल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. रविवार को भी भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए. भूकंप के इन झटकों ने बेइंतहा तबाही मचाई. भूकंप के कारण ऐतिहासिक धरहरा मीनार सहित बेशुमार इमारतें और मकान ध्वस्त हो गए. राजधानी काठमांडो के बीचों-बीच स्थित दरबार स्क्वायर भी नहीं बच पाया. मलबे के नीचे अनेक लोग दबे हैं.

 
 
Don't Miss