भारत के दरवाजे सबके लिए खुले

मोदी ने कंपनी-प्रमुखों से भारत में अवसरों पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कोयला आवंटन पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को ‘आगे बढ़ने और पिछली गड़बड़ियों की सफाई करने के एक अवसर’ के रूप में तब्दील करना चाहते हैं. मोदी ने अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के प्रमुखों के साथ सुबह के नाश्ते के समय मुलाकात की और उनसे भारत में ढांचागत क्षेत्र के विकास में बड़ा निवेश करने और रोजगार के अवसरों का सृजन करने का आह्वान किया. पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी, गूगल के चेयरमैन एरिक स्मिट और सिटीग्रुप के प्रमुख माइकल काब्रेट जैसे 11 सीईओ के साथ नाश्ते पर चर्चा में मोदी ने कहा कि भारत एक खुले विचारों वाला देश है और यह ऐसा बदलाव चाहता है पर यह ‘एकतरफा न होता’.

 
 
Don't Miss