मुसलमानों ने शुरू किया हज का सफर

Photos: मुसलमानों ने शुरू किया हज का सफर

दुनिया भर से एकत्र लाखों मुसलमानों ने पवित्र मक्का से मीना तक का सफर तय किया और इसके साथ ही वार्षिक हज की शुरूआत हो गई. इसमें डेढ़ लाख से अधिक भारतीय भी शामिल हैं. हज यात्रियों ने ‘‘लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक’’ (मैं तुम्हारे पास आया हूं, ऐ मेरे अल्लाह, मैं तुम्हारे पास आया हूं) के उच्चारण के साथ बिना सिले सफेद कपड़े पहने समूहों में मीना की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. हज के दौरान पुरूष, दो टुकड़ों का बिना सिला सफेद कपड़ा पहनते हैं जो कि पवित्रता का प्रतीक होता है, जबकि महिलाएं भी आमतौर पर सफेद कपड़े पहनती हैं और हाथ तथा चेहरे को छोड़कर अपने पूरे शरीर को ढके रहती है. इसे अहराम कहा जाता है. बड़ी संख्या में हज यात्रियों ने मक्का से मीना की अपनी करीब पांच किलोमीटर की यात्रा सोमवार रात ही शुरू कर दी थी जबकि ज्यादातर लोगों ने मंगलवार को फज (सुबह) की नमाज के बाद अपने सफर की शुरूआत की. ज्यादातर हज यात्रियों ने अपना सफर बसों से शुरू किया जिनका इंतजाम उनके लिए उनके हज मिशनों और सऊदी अरब की सरकार ने किया था. वहीं कुछ ने पैदल ही जाना बेहतर समझा. कुछ हज यात्री व्हीलचेयर पर भी देखे गए. मीना में भावनात्मक दृश्य भी देखने में आए जब यहां पहुंचे कई हज यात्री अपने आंसू नहीं रोक पाए जबकि कई अन्यों ने अल्लाह का शुक्रिया किया कि अल्लाह ने उनके लिए हज करने को मुमकिन बनाया. हज यात्री मीना में कुरान पढ़ते हुए या नमाजें अदा करके रात गुजारेंगे और फिर बुधवार को आराफात की पहाड़ी के लिए रवाना होंगे.

 
 
Don't Miss