Monday के डर से होते हैं हार्ट अटैक

PICS: Monday के डर से होते हैं ज्यादातर हार्ट अटैक

सुनकर आपको भी हैरानी हो रही है ना...लेकिन ये सही बात है. मंडे ब्लूज चलते सोमवार को हार्ट अटैक की आशंका सबसे ज्यादा होती है. एक रिसर्च में ये पाया गया है कि संडे की छुट्टी मनाने के बाद सोमवार को काम पर जाने का स्ट्रेस लोगों को बीमार बना देता है. दिल्ली में भी डॉक्टर्स का मानना है कि आम दिनों की तुलना में सोमवार को उनके पास हार्ट के मरीज ज्यादा पहुंचते हैं. नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक का कहना है कि लोग शनिवार से ही पार्टी मूड में होते हैं और यह पार्टी उनकी रविवार तक चलती है, लेकिन जब वीकेंड खत्म होने पर होता है तो सोमवार को फिर से काम पर लौटने का ख्याल ही उनका स्ट्रेस बढ़ा जाता है.

 
 
Don't Miss