सिलिकॉन वैली जायेंगे मोदी

Photos: मोदी प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मिलने सिलिकॉन वैली जायेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार रात सिलिकॉन वैली पहुंच रहे हैं जहां वह दुनिया की जानी मानी कंपनियों और उनके संस्थापकों की सफलता की कहानी सुनेंगे. उनकी इस यात्रा का मकसद भारत में भी इसी तरह का नवोन्मेषी और उद्यमशीलता का अनुकूल वातावरण तैयार करना है. सिलिकॉन वैली में अपने दो दिन के प्रवास के दौरान मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत और समापन भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ बैठकों से करेंगे. उनकी ऐसी आखिरी बैठक सान जोस के एसएपी सेंटर में 18,500 भारतीय-अमेरिकियों की सभा को संबोधित करने के साथ होगी. मोदी जैसे ही यहां पहुंचेंगे उनका काफिला सीधे दोपहर के भोजन के लिये जायेगा जो उनके सम्मान में अमेरिका में भारत के राजदूत द्वारा आयोजित किया गया है. इस अवसर पर देशभर से शीर्ष भारतीय अमेरिका समुदाय के लोग पहुंचेगे. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दो कार्यक्रमों के बीच मोदी टेस्ला, फेसबुक और गूगल के कार्यालयों और परिसरों की यात्रा करेंगे. इसके अलावा उनकी सिलिकॉन वैली के कॉरपोरेट प्रमुखों के साथ भी बैठकें होंगी जिनमें एप्पल के टिम कुक से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचई और अडोब के शांतुनू नारायन प्रमुख हैं. सिलिकॉन वैली पहुंचने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. सिलिकॉन वैली दुनिया में आज नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता के बड़े केन्द्र के तौर पर जाना जाता है.

 
 
Don't Miss