शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि

Photos: मोदी ने ताशकंद में लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताशकंद स्थित शास्त्री मार्ग जाकर वहां स्थापित देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने ट्विट किया, ‘‘भारत के गौरवशाली सपूत को श्रद्धांजलि दे रहा हूं, प्रेरणादायक लाल बहादुर शास्त्रीजी.’’ उल्लेखनीय है कि ताशकंद में ही 1966 में शास्त्रीजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. तब वह तत्कालीन रूस की सरकारी यात्रा पर वहां गए थे. उस समय उनकी आयु 61 वर्ष थी. शास्त्रीजी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद पदभार संभाला था. शास्त्रीजी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था. यह नारा देश को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पैदावार बढ़ाने और 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए दिया गया था.

 
 
Don't Miss