शाहजादे ने की मोदी की अगवानी

Photos: आबूधाबी के शाहजादे ने की मोदी की अगवानी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिन की यात्रा पर रविवार को आबूधाबी पहुँचे जहां उनका आबूधाबी के शाहजादे ने अपने पाँच भाइयों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े चार बजे आबूधाबी के प्रेसिडेंशियल हवाई अड्डे पर मोदी का विमान उतरा. आबूधाबी के शाहजादे और यूएई सेना के उप सर्वोच्च कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नायान ने स्वयं हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. मोदी को यूएई की तीनों सेनाओं की टुकड़यिों ने सलामी गारद पेश की. बाद में शाहजादे जनरल नायन ने मोदी के साथ हवाई अड्डे पर संक्षिप्त मुलाकात में अपने भाइयों से परिचय कराया. मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर एवं अन्य अधिकारी आये हैं. इस मौके पर भारतीय राजदूत टी पी सीताराम एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

 
 
Don't Miss