परमाणु समझौते की आलोचना

Photos: जिन्दल ने की ईरान के साथ परमाणु समझौते की आलोचना

ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते की कड़ी निन्दा करते हुए राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन आकांक्षी बॉबी जिन्दल ने कहा है कि इस खतरनाक समझौते ने तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने के मार्ग पर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम एक खतरनाक समझौता है जिसने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने के मार्ग पर खड़ा कर दिया है, खाड़ी में अमेरिकी सैन्य शक्ति को जर्जर कर दिया है और इसके चलते इजरायल कम सुरक्षित रह गया है. और उसने निश्चित तौर पर हमें यहां घर में कम सुरक्षित कर दिया है.’’ उनकी टिप्पणियां अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस घोषणा के तुरंत बाद आईं कि अमेरिका और इसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर एक समझौता किया है. असहज प्रतीत हो रहे 44 वर्षीय जिन्दल ने कहा, ‘‘ओबामा प्रशासन गलती कर रहा है जब वह यह कहता है कि आईएईए अब भी ईरान के सभी परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सकती है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘समझौता किसी भी समय-कहीं भी ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों तक पहुंच उपलब्ध नहीं कराता. ओबामा प्रशासन स्वीकार करता है कि ‘महत्वपूर्ण’ प्रतिष्ठानों तक 24-7 पहुंच है, जिसका मतलब है कि हर प्रतिष्ठान का सर्वेक्षण नहीं किया जा सकता. ओबामा प्रशासन इस समझौते के बारे में विश्व के प्रति ईमानदार नहीं रहा है.’’

 
 
Don't Miss