इजरायल-हमास में युद्धविराम पर मतभेद

PICS:इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम पर मतभेद

यहूदी राष्ट्र जहां 72 घंटे के युद्धविराम को बिना शर्त और आगे बढ़ाने पर राजी है, वहीं फलस्तीनी समूह हमास यह कहकर किसी समझौते से इनकार कर रहा है कि उसकी ‘‘उंगलियां अभी भी ट्रिगर’’ पर हैं . एक महीने की लड़ाई के बाद 72 घंटे के युद्धविराम से दोनों ओर लाखों लोगों को राहत मिली है . इस लड़ाई में अब तक करीब 1,900 फलस्तीनी और इजरायल में 67 लोग मारे जा चुके हैं . एक इजरायली अधिकारी ने कल बताया कि इजरायल संघषर्विराम को शुक्र वार की समयसीमा से और आगे बढ़ाने पर सहमत हो गया है . अधिकारी के हवाले से यरूशलम पोस्ट ने कहा, ‘‘इजरायल ने बिना शर्त 72 घंटे के संघषर्विराम को स्वीकार किया और बिना शर्त युद्धविराम को विस्तारित करने की इच्छा रखता है .’’ इजरायली अधिकारियों ने कहा कि देश ने गाजा में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिन के युद्धविराम को विस्तारित करने की पेशकश की है .

 
 
Don't Miss