आयरन लेडी मार्गरेट थैचर का निधन

PICS: ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं मार्गरेट थैचर

'लौह महिला' के नाम से विख्यात ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 87 साल की थीं. थैचर के प्रवक्ता लॉर्ड बेल ने बताया, ‘‘मार्क और कैरोल थैचर ने अपनी मां बैरोनेस थैचर के निधन का समाचार सोमवार सुबह सुनाया’’. वह 1979 से 1990 तक कंजरवेटिव पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री रहीं. मार्गरेट थैचर का जन्म मार्गरेट रॉर्बट्स के रूप में हुआ था. वह 1959 में उत्तरी लंदन के फिनशले से सांसद बनीं और 1992 तक वह संसद की सदस्य रहीं. उनकी सरकार ने कई सरकारी उद्योगों का निजीकरण किया. उन्हें ब्रिटेन की लौह महिला के रूप में जाना जाता था.

 
 
Don't Miss