समलैंगिकों को शादी करने का हक

Pics : समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता, आयरलैण्ड पहला देश

आयरलैंड ने इसके लिए वोटिंग कराई और जनता ने इसके पक्ष में वोट दिया. इसके साथ ही समलैंगिक शादी पर वोटिंग कराकर मान्यता देना वाला आयरलैण्ड पहला देश बन गया है. भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे तक इसके पक्ष में 62 प्रतिशत जबकि विपक्ष में 37.6 प्रतिशत मत आए. वोट डालने के लिए दुनियाभर के आयरिश लोग अपने देश पहुंचे. आयरलैंड के पहले गे कैबिनेट मंत्री लियो वाराडकर ने कहा कि हम दुनिया में पहले देश है जिसने शादी में बराबरी का स्थापित किया है और ऐसा जनमत के जरिए किया है. ऐसा करके हम दुनिया के लिए उदारता और समानता की रोशनी बन गए हें. यह आयरिश लोगों के लिए गर्व का पल है.

 
 
Don't Miss