नेपाल का पुनर्निर्माण करेगा भारत

Photos: गुजरात पुनर्निर्माण का अनुभव नेपाल के साथ साझा करेगा भारत

भारत नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में पूरा सहयोग देगा. इसके साथ ही भारत ने कहा कि वह वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप के बाद पुनर्निर्माण से मिले अनुभव को हिमालयी देश के साथ साझा करना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके मिश्रा ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और शीर्ष नेपाली अधिकारियों के साथ भूकंप के बाद की पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण योजनाओं पर चर्चा की. अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के समापन के अवसर पर मिश्रा ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘भूकंप ने नेपाल को देश का बुनियादी ढांचा दोबारा बनाने और लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने का अवसर दिया है.’’

 
 
Don't Miss