कई अहम मुद्दों पर ध्यान

Photos: संयुक्त राष्ट्र सत्र में कई अहम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा भारत

भारत संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में सुरक्षा परिषद में सुधार, शांतिरक्षण, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और विकास एजेंडे के अहम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी ने न्यूयॉर्क में महासभा के 70वें सत्र के दौरान देश की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत शांतिरक्षण, सुरक्षा परिषद में सुधार, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा. मुखर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी 25 सितंबर की सुबह शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय सतत विकास शिखर सम्मेलन को 25 सितंबर को संबोधित करेंगे. पोप फ्रांसिस भी उसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में 150 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और दुनिया भर के नेता भाग लेंगे. मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘विकास एजेंडे पर काफी ध्यान दिया है. उनके भाषण का केंद्र बिंदू एजेंडा 2030 होगा.’’ मुखर्जी ने सुरक्षा परिषद में सुधारों पर बात करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इस शक्तिशाली संस्था में सुधार पर वार्ता की शुरूआत संबंधी दस्तावेज महासभा द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के बाद से ‘‘हम काफी आशावान हैं.’’

 
 
Don't Miss