पाक पीएम का आरोप

Photos: पाक पीएम ने कहा- भारत को बातचीत रद्द नहीं करनी चाहिए थी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत को विदेश सचिव स्तर की वार्ताओं को रद्द नहीं करना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वार्ता से पहले कश्मीरी नेताओं से बातचीत करने में कुछ भी नया नहीं था. 18वें सार्क शिखर सम्मेलन से पाकिस्तान लौटने के दौरान विमान में मौजूद संवाददाताओं को शरीफ ने बताया कि बीते समय में जब भी पाकिस्तान और भारत में वार्ताएं आयोजित हुईं, हम कश्मीरी नेताओं के साथ बातचीत करते रहे. इसमें कुछ भी नया नहीं है क्योंकि हमें कश्मीर के नेताओं की राय उस मुद्दे पर लेनी ही होगी, जिसका सबसे ज्यादा संबंध उन्हीं से है. पाकिस्तान के उच्चायुक्त की ओर से नयी दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ बातचीत किए जाने के कारण विदेश सचिव सुजाता सिंह की सितंबर में होने वाली इस्लामाबाद यात्रा रद्द कर दी गई थी. उसके बाद से दोनों ही देश यह कहते आए हैं कि वे एक अर्थपूर्ण वार्ता में शामिल होना चाहते हैं, बशर्ते इसकी पहल दूसरा पक्ष करे.

 
 
Don't Miss