पाकिस्तान जाएंगे मोदी

Photos: भारत-पाक बातचीत बहाल करने पर राजी: पाकिस्तान जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल पाकिस्तान जाएंगे. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान ने गतिरोध तोड़ते हुए बातचीत फिर से बहाल करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष नवाज शरीफ ने वार्ता बहाली का महत्वपूर्ण फैसला किया. मोदी अगले वर्ष पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल होने पर भी राजी हो गये. मोदी और शरीफ ने लगभग एक साल में पहली द्विपक्षीय वार्ता की है. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं के बीच उफा कांग्रेस हाल में करीब घंटे भर बैठक हुई. दोनों ने तय किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और पाकिस्तानी एनएसए सरताज अजीज अगले महीने या फिर सितंबर में नयी दिल्ली में मुलाकात कर आतंकवाद से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सूत्रों ने कहा कि यह फैसला महत्वपूर्ण है क्योंकि अजीज पाकिस्तान के सम्मानित व्यक्ति हैं, जिन पर पाकिस्तान की सेना भरोसा करती है. इस कार्य के लिए वह सही व्यक्ति हैं. मोदी और शरीफ की बातचीत मुख्य रूप से आतंकवाद पर केन्द्रित रही. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों के लिहाज से आतंकवाद को भारत हमेशा से महत्वपूर्ण मुद्दा मानता आया है.

 
 
Don't Miss