मंगोलिया पर मेहरबान मोदी

Photos: मंगोलिया को एक अरब डॉलर की मदद, रक्षा संबंधों पर जोर

भारत ने मंगोलिया को उसके बुनियादी ढांचा विकास में सहयोग के लिए एक अरब डॉलर की मदद की घोषणा की है. वहीं, दोनों देशों के बीच अपने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर ले जाने और असैन्य परमाणु क्षेत्रों में संभावना तलाशने के अलावा रक्षा सहयोग मजबूत करने पर भी सहमति बनी. मंगोलिया की दो दिन की यात्रा पर उलान बटोर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेजबान प्रधानमंत्री चिमेद सायखानबिलेग के साथ व्यापक विषयों पर चर्चा की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया. मोदी मंगोलिया की यात्रा पर आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. राजमहल में मंगोलिया के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा,‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत मंगोलिया को आर्थिक क्षमता और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक अरब डॉलर का कर्ज मुहैया करायेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंगोलिया भी भारत की ‘ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी’ (पूर्व के साथ काम करो) का अभिन्न हिस्सा है.’’

 
 
Don't Miss