वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति

Photos: वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिये 50 करोड़ डालर की ऋण सहायता

भारत ने वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने के लिये 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई है. दोनों देशों ने इसके साथ ही विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते दखल और उभरती क्षेत्रीय चुनौतियों के बीच अपतटीय गश्ती नौकाओं के निर्माण सहित 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हनोई में वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शियान फुक के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत के बाद कहा कि दोनों देशों ने अपने सामरिक संबंधों को नई गति देने के लिये एक वृहद रणनीतिक भागीदारी स्तर पर ले जाने का फैसला किया है. मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सामरिक भागीदारी को बढ़ाकर एक व्यापक रणनीतिक भागीदारी के स्तर तक ले जाने से हमारे भविष्य के सहयोग मार्ग और सोच के बारे में पता चलता है. इससे हमारे द्विपक्षीय सहयोग को एक नई दिशा और गति मिलेगी.’’ मोदी अपनी पहली वियतनाम यात्रा पर शुक्रवार शाम को यहां पहुंचे. इससे पहले, वियतनाम की इस तरह की व्यापक रणनीतिक भागीदारी केवल रूस और चीन के साथ थी. मोदी ने समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद कहा, ‘‘वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के लिये 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा करते हुये मुझे प्रसन्नता हो रही है.’’

 
 
Don't Miss