भारत-बांग्लादेश में करार

भारत, बांग्लादेश ने ऐतिहासिक भूमि सीमा समझौते पर मुहर लगाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश की पहली यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश ने एक ऐतिहासिक समझौते पर मुहर लगाई जिससे कुछ क्षेत्रों के आदान-प्रदान के जरिये 41 वर्ष पुराने भूमि सीमा विवाद का निपटारा हो सकेगा और द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण अड़चन को दूर किया जा सकेगा. दोनों पक्षों ने मोदी और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना तथा पश्चिम बंगाल की मु़ख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में भूमि सीमा समझौते (एलबीए) से जुड़े दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया जिसे पिछले महीने भारत की संसद ने सर्वसम्मति से पारित किया था. मोदी ने ट्विट किया, ‘‘भूमि सीमा समझौते को मंजूरी प्रदान करने के दस्तावेजों के आदान-प्रदान से इतिहास रचा गया.’’

 
 
Don't Miss